एनटीए / जेईई मेन पेपर 2 का परिणाम जारी, आरजू, हार्दिक राजपाल और कानुमुरी ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

एजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बी.आर्किटेक्चर और बी. प्लानिंग के उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन पेपर 2 के नतीजे घोषित कर दिए है। एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी किया है। 3 कैंडिडेट ने 100 अंक हासिल किए है। इसमें हरियाणा के आरजू और तेलंगाना के हार्दिक राजपाल ने बी. आर्किटेक्चर पेपर में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश के कानुमुरी भीमेश्वर विजय वर्मा ने बी. प्लानिंग पेपर में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो जेईई मेन 2020 जनवरी परीक्षा के पेपर 2 में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।


अप्रैल मेन एग्जाम के बाद जारी होगी ऑल इंडिया रैंक


एनटीए ने ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है। एनटीए वेबसाइट के नाेटिफिकेशन के अनुसार ऑल इंडिया रैंक अप्रैल जेईई मेन एग्जाम के बाद जारी की जाएगी। जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा देशभर के 345 परीक्षा केंद्रों पर 7-9 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। 



हाल ही में जारी हुई आंसर-की
एनटीए ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन पेपर 2 की आंसर- की भी जारी की है। स्टूडेंट्स जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन कर आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते है। अंतिम उत्तर कुंजी में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।


अप्रैल जेईई मेन के आवेदन 7 फरवरी से
जनवरी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से 7 मार्च तक हाेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान और इमेजेस अपलाेड करने की प्रक्रिया 8 मार्च तक हाेगी। ये परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल काे हाेगी।


100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों के नाम

























रोल नंबरनाम

राज्य


200310344799आरजूहरियाणा
200310587193हार्दिक राजपालतेलंगाना
200310486570कानुमुरी भीमेश्वर विजय वर्माआंध्र प्रदेश

दिव्यांग वर्ग में ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र

























रोल नंबरनामराज्य
200310151222जोगी कपिल देवआंध्र प्रदेश
200310046051हरिशंकर के.जेकेरला
200310374482अयान अहमद हाशमी मध्य प्रदेश