यूएस की कंपनी क्रॉसएयर ने बीते दिनों भारत में अपनी नया हेडफोन लॉन्च किया है। इस हेडफोन का मॉडल नंबर HS35 स्टीरियो है। ये वायर्ड गेमिंग हेडफोन है। इसे कार्बन, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 40 डॉलर यानी करीब 2800 रुपए है। कंपनी अपनी साउंड प्रोडक्ट के साथ 'नेवर मिस ए बीट' का स्लोगन देती है। यही वजह है कि इसकी साउंड क्वालिटी जबरदस्त है। इस हेडफोन में और क्या खूबियां है, वीडियो में देखते हैं...
क्लियर साउंड और प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है क्रॉसएयर HS35 हेडफोन
• PUSHKAR RAI GARG